दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कुंवर क्लासेस कालाढूंगी द्वारा आयोजित T – ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया इस टूर्नामेंट का फाइनल किंग्स 11 बेलपड़ाव और कुंवर क्लासेस जूनियर के मध्य खेला गया, जिसमें कुंवर क्लासेस जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन का लक्ष्य दिया, और किंग्स 11 बेल पढ़ाव ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाएं और कुंवर क्लासेस जूनियर द्वारा इस मैच को 17 रन से जीत लिया गया इस मैच का उद्घाटन भाजपा प्रवक्ता विकास भगत द्वारा किया गया इस अवसर पर विक्रम जंतवाल,हरीश मेहरा,विनोद बुढलाकोटी,व्यापार संघ के अध्यक्ष मयंक मेहरा , वार्ड नंबर 2 की सभासद कविता वलिया, पार्षद भुवन डंगवाल जी की उपस्थित रहे।