दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
ताइवान। एक बार फिर आए भूकंप के तेज झटकों से ताइवान दहल उठा। शनिवार देर रात उत्तर-पूर्वी तटीय शहर यिलान से करीब 32 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके राजधानी ताइपे तक महसूस किए गए। कई इलाकों में इमारतें हिल गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की गहराई 73 किलोमीटर थी। भूकंप के तुरंत बाद राष्ट्रीय फायर एजेंसी ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी बड़े जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है इससे पहले बुधवार को द्वीप पर 6.0 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था। लगातार आ रहे झटकों से लोगों की चिंता बढ़ गई है।ताइवान दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है, जिसके चलते यहां भूकंप आने का खतरा बना रहता है यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि ताइपे में ऊंची इमारतें काफी देर तक हिलती रहीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए. दरअसल ताइवान दो टेक्टॉनिक प्लेटों के पास है और इस वजह से यहां भूकंप आमतौर पर आते रहते हैं मालूम हो कि इससे पहले 2016 में ताइवान में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1999 में आए भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।



