नैनीताल पुलिस में अनुशासन सर्वोपरि, ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की गरिमा और जवाबदेही को बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। चौकी राजपुरा के प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने, घटनास्थल से साक्ष्य न जुटाने तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर वैधानिक कार्रवाई में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं, कांस्टेबल सुनील कुमार, जो पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए और पूर्व में कई बार चेतावनी के बावजूद गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते रहे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबन का सामना करना पड़ा है। इनके साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन के विरुद्ध भी विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नैनीताल पुलिस बल में अनुशासन, निष्ठा और जिम्मेदारी से समझौता नहीं किया जाएगा। आम जनता के विश्वास और विभाग की साख को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार कठोर कदम उठाए जाएंगे। सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और उत्तरदायित्व के साथ निभाने का निर्देश दिया गया है। इधर, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान विवाद का मामला भी सामने आया है। चौकी रामगढ़ क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन को रोके जाने और दस्तावेज न होने के चलते वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच कहा-सुनी हुई, जिसका वीडियो चालक द्वारा साझा किया गया। मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वाहन के दस्तावेजों की वैधता, चालक, पुलिसकर्मी और वाहन स्वामी की जिम्मेदारी की गहनता से जांच कर दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *