

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचापुल हल्द्वानी में केंद्रीय प्रसंस्करण सेल का बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने बताया कि शाखाओं से प्राप्त ऋण प्रस्ताव का बेहतर प्रबंधन और त्वरित निस्तारण हेतु यह कार्यालय अत्यंत उपयोगिता साबित होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत हल्द्वानी एवं इसके आस पास की 19 शाखों के ऋण प्रस्ताव का प्रक्रमण कर गुण दोष के अनुसार ऋण प्रस्ताओं का निस्तारण किया जाएगा। वही महाप्रबंधक राजीव प्रकाश द्वारा बैंक की प्रगति एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक का स्वागत करते हुए उनका स्वागत किया गया। बताते चलें कि बैंक द्वारा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना, यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना में शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों का आच्छादान हेतु अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही रोजगार सृजन हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाओं में ऋण वितरण किया जा रहा है। बैंक वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति तक वहनीय दरों पर बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को सुलभ बना रहा है। कार्यक्रम में बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल भी उपस्थित रहे। उक्त केंद्रीय प्रशंसकरण सेल के प्रमुख संदीप कुकरेती द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया गया।



