उत्‍तराखंड में पहाड़ पर चढ़े हाथी, गजराज का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख लोग हुए हैरान

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: कहा जाता है कि भारी भरकम हाथी पहाड़ पर नहीं चढ़ सकता लेकिन नैनीताल जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र पटलोट से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहाड़ पर पहली बार हाथी देखे गए हैं. मैदानी क्षेत्रों में दिखाई देने वाले हाथी अब पहाडों की ओर रुख करने लगे हैं.दो हाथी पहली बार ओखलकांडा ब्लॉक के पटलोट हरीशताल क्षेत्र में दिखाई दिए हैं जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को दो हाथियों के क्षेत्र में दिखाई देने पर शोर मचाया तो हाथी जंगल से होते हुए नीचे को चले गए.हरीशताल में हाथी दिखे तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हाथी गांव के नजदीक बने मंदिर के पास दिखाई दिए.ग्रामीणों ने बताया कि दो हाथी दिन के समय उनके गांव की तरफ आए लेकिन उन्होंने इसी तरह का कोई नुकसान नहीं नहीं किया.उन्होंने आशंका जताई है कि अपने व्यवहार के अनुरूप हाथी कहीं गांव के घरों और खेतों को नुकसान न पहुंचाए इसलिए इन्हें वापस मैदानों को खदेड़ने जरूरी है.पहाड़ पर हाथियों की चढ़ाई का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में गांव वाले हाथियों को आवाज लगाकर भाग रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी बड़े आसानी से पहाड़ पर चढ़ रहे हैं जबकि हाथी केवल मैदान में ही रहते हैं. वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए गश्त टीम तैयार की है जो समय-समय पर गश्त कर हाथियों के आतंक से ग्रमीणों को बचाएंगें.क्षेत्र के समाजसेवी प्रकाश सिंह मटियाली ने बताया कि पहली बार गांव में हाथियों के दिखने से लोगों में भय का माहौल है. प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को हाथी दिखने के बाद से लोगों को फसलों को लेकर चिंता है.मटियाली ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. क्षेत्र में गश्त कराने की मांग की गई है. बडौन वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने बताया कि हाथी नंधौर से यहां पहुंच गए है दोनों हाथी धीरे-धीरे वापस जा रहे हैं विभाग की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *