दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। प्रशिक्षण ले रहे एक कैडेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैडेट का शव अकादमी परिसर स्थित स्विमिंग पूल से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 33 वर्षीय बालू एस, निवासी केरल के रूप में हुई है घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। आईएमए में चल रहे तैराकी सत्र के दौरान कैडेट बालू एस स्विमिंग पूल में डूब गए। उन्हें तत्काल मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रात करीब दस बजे मिलिट्री अस्पताल से कैंट कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही जांच शुरू कर दी कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि कैडेट की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि आईएमए में इस बैच के कैडेटों का तैराकी प्रशिक्षण चल रहा था। उसी दौरान कैडेट बालू एस पूल में लापता हो गए। कुछ देर बाद वे डूबे हुए मिले गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव आईएमए अधिकारियों को सौंप दिया गया। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी आईएमए में कैडेट की अचानक हुई इस मौत से प्रशिक्षणरत कैडेटों और अधिकारियों में शोक की लहर है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह तय होगा कि कैडेट बालू एस की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।
