दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर हल्द्वानी नगर निगम ने आज स्वच्छता रथ को रवाना किया। मेयर गजराज बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया।इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और बैनी सेना से जुड़े लोग मौजूद रहे। मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह स्वच्छता रथ सभी वार्डों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। रथ लोगों से स्वच्छता से जुड़े सवाल भी पूछेगा और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू हुआ यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी से ही हल्द्वानी को ग्रीन और क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
