दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी ऊर्जा निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है बृहस्पतिवार को टीम में दमुवाढूंगा , लोहरियासाल तल्ला और कठघरिया क्षेत्र में 43 स्माट मीटर लगाए और मौके पर उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र भी सौंपे टीम ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे भी गिनारए जेई पंकज पंत ने उपभोक्ताओं को बताया कि स्मॉल मीटर से बिल में रीडिंग की खराबी की कोई आशंका नहीं है जहां एक तरफ अफवाहें फ्लाई जा रही है कि जिस तरह से मीटर में रीडिंग बढ़कर आ रही है ऐसी कोई बात नहीं है वही जेई पंकज पंत ने लोगों से अपील भी करी की स्मार्ट मीटर पर कोई भी दिक्कत नहीं आ रही अगर कोई भी दिक्कत आती है तो संबंधित अधिकारी इस दिक्कत को तुरंत ही निस्तारण कर रहे हैं



