दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कल रात बागेश्वर जिला मुख्यालय के नगर पालिका अंतर्गत ज्वालादेवी वार्ड और नारायण देव वार्ड की सीमा में स्थित मजियाखेत प्रवेश द्वारा लिंक लघु मार्ग दुर्घटनाओं को दावत देता हुआ। नगर पालिका ने बिना बिना आलईमेंट करें लघु लिंक मोटरमार्ग तो बनाया लेकिन सुरक्षा हेतु किसी प्रकार की रेलिंग का निर्माण नहीं किया गया जिससे अब आए दिन इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना की घटना सामने आ रही देर रात्रि एक टैक्सी वहां इस मार्ग से गुजर रहा था रेलिंग ना होने के चलते यह वाहन मार्ग की दिवार से पिछला एक टायर आउट हो गया वाहन लटक गया बड़ा हादसा होने से टला.. वर्तमान में यहमार्ग मार्ग बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो गया है। कई दुपहिया वाहन सवार इस पर चोटिल हो चुके है। वहीँ नगर पालिका प्रशासन इस ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों नेउग्र आंदोलन की चेतवानी दी।



