दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
तीन पानी नारिमन रोड सुधार को मिली रफ्तार, अतिक्रमण हटाने का निर्णय
हल्द्वानी में शनी बाजार नाला सुधार कार्य को गति देने के लिए बुधवार को नगर निगम, राजस्व, सिंचाई एवं UUSDA की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले व सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी अवैध कब्जों को हटाने के बाद नाला सुधार और सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके संयुक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान व UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह मौजूद रहे।इसके अलावा तीन पानी से नारिमन तक सड़क सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए नगर निगम, राजस्व, सिंचाई, विद्युत, जल संस्थान, PWD और UUSDA की संयुक्त टीम ने आज विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण चिह्नित किए गए तथा जल्द ही इन्हें हटाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, कार्य में बाधा बन रही सभी अवस्थापनाओं को शिफ्ट करने के निर्देश भी अधिकारियों ने जारी किए UUSDA ने अवगत कराया कि अतिक्रमण हटते ही सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। निरीक्षण में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।



