दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्नी लगाने वालों ठेकेदार शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु ।
उपरोक्त विषयक श्री हेमन्त साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड जिला प्रभारी नैनीताल पार्षद प्रतिनिधि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के प्रार्थना पत्र दिनांक 15.11.2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने वालों ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी जांच करते हुए पूरे प्रदेश में ब्लैक लिस्ट कर सरकारी रूपयों की वसूली करने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त वर्णित पत्र पूर्व में भी आपको प्रेषित किया गया है।अतः उपरोक्त वर्णित पत्र की प्रति संलग्न आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि उक्तानुसार उल्लेखित प्रकरण में उल्लेखित तथ्यों का परीक्षण एवं स्थलीय जांच करते हुए संयुक्त जांच आख्या तत्काल इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



