कांग्रेस में हलचल: हरक सिंह रावत की विवादित टिप्पणी पर हाईकमान सख्त, बड़े नेता दिल्ली तलब

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

कांग्रेस में हलचल: हरक सिंह रावत की विवादित टिप्पणी पर हाईकमान सख्त, बड़े नेता दिल्ली तलब

उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी गर्माहट बढ़ गई है। सिख समुदाय पर हरक सिंह रावत की विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हो गया है। इसी प्रकरण को लेकर पार्टी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को 9 दिसंबर को दिल्ली तलब किया है।

 

वरिष्ठ नेता दिल्ली बुलाए गए

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बुलाए गए नेताओं में—

 

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,

हरीश रावत,

प्रीतम सिंह,

हरक सिंह रावत,

यशपाल आर्य,

करन महारा शामिल हैं।

बैठक में सिख समुदाय पर हरक सिंह की टिप्पणी को लेकर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

 

टिप्पणी से बढ़ा विवाद

देहरादून में बार एसोसिएशन के आंदोलन के समर्थन में पहुंचने के दौरान हरक सिंह रावत द्वारा ‘सरदार जी 12 बज गए’ जैसा कथित बयान देने से सिख समाज में आक्रोश फैल गया।

हरक सिंह ने इसे मजाक बताया, मगर उनकी सफाई के बाद भी विरोध थमा नहीं।

 

सिख समुदाय ने जताया कड़ा विरोध

प्रदेशभर में सिख संगठनों और समाज के लोगों ने हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किए, नारेबाजी की और कई जगह पुतले भी फूंके। विरोध जताने वालों ने कहा कि सिखों के इतिहास व शौर्य पर टिप्पणी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं।

पोण्टा साहिब में हरक सिंह ने मांगी माफी

लगातार बढ़ते विरोध के बीच हरक सिंह रावत ने गुरुद्वारा पोण्टा साहिब जाकर माथा टेका और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा—

“गुरु के दरबार में सजदा किया, गलती होने पर वहीं स्वीकार करना चाहिए। जूता सेवा, लंगर सेवा की। अगर किसी का दिल दुखा हो तो माफ कीजिएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *