सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई एक बार फिर टली, अब 24 फरवरी 2026 में होगी सुनवाई

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नई दिल्ली – उत्तराखंड के सबसे संवेदनशील और बहुचर्चित मामलों में शामिल बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद एक बार फिर सुनवाई के बिना ही आगे बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस मामले की अगली संभावित सुनवाई अब 24 फरवरी 2026 को होगी। इससे पहले यह मामला 3 फरवरी 2026 की सूची में दर्ज था बार-बार सुनवाई की तारीख बदलने से यह संकेत मिल रहा है कि वर्षों से चला आ रहा यह कानूनी विवाद अभी और लंबा खिंच सकता है। उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय में सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सूची में पहले दर्ज एक अन्य मामले में लंबी बहस के कारण बनभूलपुरा प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो सकी।इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को सुनवाई की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर फरवरी 2026 कर दिया गया है। इस लगातार हो रही देरी ने न केवल कानूनी प्रक्रिया को धीमा किया है, बल्कि इससे जुड़े सामाजिक और प्रशासनिक सवालों को भी फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है इस मामले के फैसले को लेकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियों में जहां भविष्य को लेकर चिंता है, वहीं प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में भी इस देरी को लेकर बेचैनी साफ महसूस की जा रही है अब एक बार फिर सभी की नजरें फरवरी 2026 पर टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई से इस बहुचर्चित विवाद की दिशा और भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *