उत्तराखंड: दूसरी पत्नी ने पति के खाते से निकाले 13 लाख से ज्यादा रुपये, बेटे की तहरीर पर सौतेली मां पर केस

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हरिद्वार। रिटायर्ड वन क्षेत्राधिकारी की मौत के बाद उनके बैंक खाते से लाखों रुपये की कथित अवैध निकासी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुड़की निवासी बेटे ने अपनी सौतेली मां पर पिता के खाते से 13 लाख 66 हजार 363 रुपये निकालने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार, प्रीत विहार गणेशपुर, रुड़की निवासी सार्थक पंवार ने शिकायत में बताया कि उनके पिता तेजपाल सिंह, उत्तराखंड वन विभाग में क्षेत्राधिकारी पद से धौलखंड रेंज, राजाजी टाइगर रिजर्व से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका निधन 21 दिसंबर 2024 को हुआ था, जबकि उनकी माता का देहांत पहले ही हो चुका था।आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन दूसरी पत्नी सपना पंवार के पास थे, जिन्हें कई बार मांगने के बावजूद वापस नहीं किया गया। तेजपाल सिंह का एसबीआई देवपुरा शाखा में खाता था, जिसमें मृत्यु के समय 17 लाख 96 हजार 234 रुपये जमा थे।सार्थक का कहना है कि उनके पिता ने 13 मई 2013 को संपत्ति को लेकर पंजीकृत वसीयत बनाई थी, जिसमें बैंक खाते की राशि का अधिकार उन्हें दिया गया था। आरोप है कि बैंक को मृत्यु की सूचना दिए बिना 21 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच यूपीआई, पेटीएम और एटीएम के माध्यम से खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई।बैंक स्टेटमेंट के अनुसार, निकासी सपना पंवार के मोबाइल नंबर से की गई, जिसके बाद खाते में मात्र 4.29 लाख रुपये शेष बचे हैं शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *