उत्तराखंड – प्रार्थना के समय सुबह स्कूल में घुसा युवक, प्रधानाध्यापिका समेत कई शिक्षकों को पीटा, छात्राओं से भी बदतमीजी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड – देहरादून के डोईवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विद्यालय के समीप रहने वाले एक युवक ने प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल परिसर में घुसकर प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों के साथ मारपीट की और छात्राओं के प्रति अश्लील टिप्पणी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि शिक्षकों के विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई की। आरोप है कि उसने विद्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी, साथ ही स्कूल के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। शिक्षकों के समर्थन में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी की तहरीर पर आरोपित मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू पुत्र हनीफ, निवासी तेलीवाला डोईवाला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें लोक सेवक पर हमला, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, आपराधिक धमकी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी धाराएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित पूर्व में भी विद्यालय में इस प्रकार की हरकतें कर चुका है।

सुरक्षा की गारंटी तक विद्यालय रहेगा बंद –

घटना के बाद शिक्षक संगठनों में भारी रोष है। राजकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीवाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुरक्षा की गारंटी मिलने तक विद्यालय न जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपशिक्षा अधिकारी डोईवाला को पत्र सौंपकर शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति कार्यालय में दर्ज कराने की बात कही है।उ.रा.प्रा. शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर एवं जू.हा. शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश डोभाल ने कहा कि इस घटना से गुरु की मर्यादा को ठेस पहुंची है। जब तक शासन-प्रशासन द्वारा शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक विद्यालय बंद रखा जाएगा। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *