दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में दीवाली बोनान्जा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पी0 एस0 ए0 अध्यक्ष श्री कैलाश भगत जी, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के प्रधानाचार्य श्री प्रवीन्द्र रौतेला जी व डाॅन बाॅस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के प्रबन्धक श्री गोपाल बिष्ट जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी पोशाक में सदन वाइस कई नृत्य, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किए। राम राज्यभिषेक की सुन्दर प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। पी0 एस0 ए0 सदस्यों ने बैलून उड़ाकर विभिन्न प्रकार के स्टाॅलों का शुभारंभ करवाया। इनमें विद्यार्थियों द्वारा पेय व खाद्य पदार्थों के स्टाॅलों के साथ मेंहदी व टैटू कार्नर भी थे जिनमें बच्चों ने अपनी कला का सुन्दर प्रदर्शन किया। मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम का सभी ने खूब लुत्फ उठाया।ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, माइन्ड पावर यूनिवर्सिटी, अनअकैडमी व फिजिक्स वाला ने सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान देने, नियमित दिनचर्या अपनाने व निरन्तर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के निदेशक श्री वी0 बी0 नैनवाल जीे ने सभी अभिभावकों को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों को प्रेम, शांति व सत्य का मार्ग अपनाने के साथ-साथ प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया।