दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पाण्डे द्वारा गाड़ी से एक व्यक्ति को चोट पहुंचाने और विपिन पांडे के खिलाफ हुए मुकदमे के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने विपिन पांडे के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब पीड़ित खुद इस बात से मुकर रहा है। पूरे मामले में भाजपा नेता विपिन पांडे ने इस प्रकरण को साजिश बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने खुद पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज होने होने को बेबुनियाद बताया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोगों और पुलिस की मिलीभगत से मुझ पर मुकदमा दर्ज हुआ है और मेरी गाड़ी से कोई हादसा नहीं हुआ और न ही लगी किसी को चोट लगी है इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत मुझ पर ये कार्यवाही हो रही है तो वही उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक किया, जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट में चोट लगने की बात कहने वाले पवन कुमार ने भी इस घटना से इनकार किया है उन्होंने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी है और न ही वो किसी तरह की कार्यवाही करवाना चाहते है जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत वापस लेकर मुकदमा खत्म करने मांग की है।
