दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
उत्तराखंड : आई।एफ.एस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। बड़ी खबर यह भी है कि अपर सचिव कहकशा नसीम को बदल गया है।
तरुण एस को कालागढ़ का डीएफओ बनाया गया. राहुल मिश्रा से यह जिम्मेदारी वापस ली गई है।
महातिम यादव को उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व से हटाकर अब उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की जिम्मेदारी दी गई है।
आदित्य रन को बागेश्वर का डीएफ को बनाया गया है।
रजत सुमन को रुद्रप्रयाग का डीएफ को बनाया गया।
प्रणाली रमेश को उपवन संरक्षक वन संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई।
नरेश कुमार को अपर प्रमुख वन संरक्षक जाएका भेजा गया है।
