दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल। जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, क्योंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार, 26 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रशासन को प्राप्त हो गया है और सभी संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि व्यवस्थाएं सुचारू रहें। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1:40 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2:40 बजे एफटीआई हेलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे एम.बी. इंटर कॉलेज, हल्द्वानी जाएंगे, जहां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रहेगा, जिसके बाद वे शाम 4:10 बजे पुनः एफटीआई हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा आयोजन स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।



