दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गौला पुल बाईपास से हल्द्वानी मण्डी की तरफ जाने के लिए सर्किल मोड़ की मांग को लेकर गौलापार क्षेत्रवासियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में गौलापार के समस्त जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी से मांग करी की गौलापार से हल्द्वानी की तरफ आने वाले लोगों को 3 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे में कट ना होने की वजह से लोगों को रोंग साइड से होकर आना पड़ रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ चुका है, और कई हादसे भी हो चुके हैं, क्षेत्रवासियों ने मांग करी नेशनल हाईवे से मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक सर्किल मोड़ बनाया जाए जिससे दुर्घटना पर लगाम लगाई जा सके और लोगों को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके, वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा जाएगा और NHI के अधिकारियों से भी वार्तालाप करी जाएगी।

