हल्द्वानी : बेलवाल भोग की 11वीं वर्षगांठ पर नए उत्पादों का भव्य शुभारंभ

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

 

बेलवाल भोग की 11वीं वर्षगांठ पर नए उत्पादों का भव्य शुभारंभ

 

गौलापार, हल्द्वानी। उत्तराखंड में आटा और एफएमसीजी उत्पादों का विश्वसनीय नाम बन चुके बेलवाल भोग ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस विशेष अवसर पर कंपनी ने कई नए उत्पादों की श्रृंखला लॉन्च करने की घोषणा की है। इन नए उत्पादों को आज कंपनी की गौलापार, हल्द्वानी स्थित अत्याधुनिक फैक्ट्री में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बाज़ार में उतारा गया।बेलवाल भोग के प्रबंधक संचालक डॉ मुक़ेश बेलवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा उपभोक्ताओं के विश्वास, शुद्धता और गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस बार सोया चंक्स, मैकरोनी, पास्ता, पोहा, वर्मीसेली जैसे रोजमर्रा के उपयोग वाले कई नए उत्पाद तैयार किए हैं, जिन्हें बेहतरीन गुणवत्ता और नवीनता के साथ पेश किया जा रहा है।बेलवाल भोग की चियर पर्सन श्रीमती अनिता बेलवाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बेलवाल भोग ने उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों के लाखों परिवारों के रसोईघर में अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीनरी, बेहतर पैकेजिंग और गुणवत्ता नियंत्रण के कारण बेलवाल भोग के उत्पाद उपभोक्ताओं में विश्वसनीयता का पर्याय बन चुके हैं।कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारी, वितरक, कम्पनी के कर्मचारी और उपभोक्ता भी शामिल हुवे। नए उत्पादों के लॉन्च के साथ कंपनी आने वाले वर्षों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने और अपने वितरण नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रही है।बेलवाल भोग पहले से ही अपने चक्की ताज़ा आटा, बेसन, चावल दलिया, सूजी और मसालों, मोटे अनाज के ऑटो की श्रृंखला के लिए जाना जाता है। नए उत्पादों के जुड़ने से कंपनी का लक्ष्य न सिर्फ बाजार विस्तार है, बल्कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और सच्चाई से भरपूर उत्पाद उपलब्ध कराना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *