हल्द्वानी :(बड़ी खबर) रातभर बरसी आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, नगर निगम जुटा राहत कार्य में

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में रातभर बरसी आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी, नगर निगम जुटा राहत कार्य में

हल्द्वानी। शहर में शुक्रवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया। कई घंटों तक लगातार हुई तेज बारिश से शहर के नाले और नालियां ओवरफ्लो हो गईं, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। मुखानी, शहीद, देवखड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे रातभर लोग बाल्टियों और मटकों से पानी निकालते रहे।बारिश के चलते नहरों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी और भारी मात्रा में सिल्ट सड़कों और घरों तक पहुंच गई। इससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तिकोनिया चौराहा, हाइडिल गेट, जीएसटी ऑफिस के पास, दमवाडूंगा, चंबल पुल और लालडांठ वन चौकी के पास सिल्ट और मलबा भर जाने से आवागमन भी बाधित हुआ।नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि देवखड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में मिट्टी, मलबा और सिल्ट नहरों के साथ बहकर आया, जिससे ओवरफ्लो की स्थिति बनी। नगर निगम की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया और सफाई कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *