हल्द्वानी: दमुवाढुंगा क्षेत्र के रकसिया नाले की चपेट आकर बहा ऑटो, टला बड़ा हादसा, घटना स्थल के लिए SDM हुए रवाना (वीडियो)

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला एक बार फिर उफान पर आ गया। दमुवाढुंगा शिव मंदिर के पास इस नाले को पार कर रहा एक ऑटो अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया और बह गया। गनीमत रही कि ऑटो में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।बताया जा रहा है कि रकसिया नाले के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है, जिससे नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। इसके बावजूद ऑटो चालक ने नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके चलते ऑटो तेज बहाव में फंस गया और बह गया।नगर निगम द्वारा पहले ही बरसात के दौरान नाले को पार न करने की चेतावनी वाले बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ वाहन चालक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम और एक जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा,वही सूचना पर तत्काल एसडीएम राहुल शाह भी मौके पर निकल चुके है वर्तमान में नाले में फंसे मलबे और पानी की निकासी का कार्य जारी है। नगर निगम ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें तथा चेतावनी बोर्डों का पालन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *