

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए बताया जा रहा है कि वीडियो में दो युवक पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर अभिनय करते नजर आ रहे थे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान हल्द्वानी निवासी दिनेश और दिव्यांश के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वर्दी उन्होंने बाजार से खरीदी थी और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाया था पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली हल्द्वानी में तलब कर पूछताछ की, जिसके बाद उनसे वायरल वीडियो को तुरंत डिलीट करवाया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया और लिखित में माफीनामा भी लिया गया। दोनों युवकों ने भविष्य में इस तरह की कोई भी गतिविधि न करने का वादा किया है।पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “पुलिस की वर्दी कोई मनोरंजन की वस्तु नहीं, बल्कि मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। वर्दी का मजाक उड़ाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज में भ्रम फैलाने वाला कृत्य भी है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सभी वीडियो पर सोशल मीडिया की निगरानी टीम नजर बनाए हुए है और यदि कोई पुलिस वर्दी या प्रतीकों का दुरुपयोग करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







