हल्द्वानी: भारी बारिश का कहर जारी, देवखड़ी, कलसिया और रकसिया नाले उफान पर, रात्रि निरीक्षण पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और तहसीलदार मनीषा बिष्ट

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: हल्द्वानी और उसके आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश का सीधा असर शहर के नालों पर देखने को मिल रहा है। देवखड़ी, कलसिया और रकसिया नाले पूरी तरह उफान पर हैं, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और तहसीलदार मनीषा बिष्ट लगातार रकसिया नाले समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं।जेसीबी से रास्तों को किया जा रहा सुचारुजहां-जहां जलभराव या मार्ग अवरोध की स्थिति बनी है, वहां प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से रास्तों को खुलवाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। कई स्थानों पर नालों का बहाव तेज़ होने से पास की बस्तियों में भी खतरा बना हुआ है।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यक कारण बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें और नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें। नगर निगम, PWD और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें मौके पर सक्रिय हैं और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *