दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी तहसील में पूर्व में फर्जी तरीके से बनाए गए स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच तेज कर दी गई है। जांच के दौरान गड़बड़ियां पाए जाने पर ऐसे प्रमाण पत्रों को निरस्त किया जा रहा है।एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी तहसीलों में बनाए गए प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। हल्द्वानी तहसील के अंतर्गत अब तक कई स्थाई निवास प्रमाण पत्रों को रद्द किया जा चुका है, जबकि आज 25 और स्थाई निवास प्रमाण पत्रों को कैंसिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि फर्जी प्रमाण पत्रों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।


