दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत बुधवार सांय नैनीताल में आयोजित श्री मां नंदा सुनंदा महोत्सव में पहुंचे, जहां उन्होंने नैयना देवी मंदिर में सांयकालीन आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और कहा कि नंदा महोत्सव के दौरान नैनीताल नगर का वातावरण अद्भुत और दर्शनीय हो जाता है। उन्होंने बताया कि मेले की व्यवस्थाएं साल-दर-साल बेहतर हो रही हैं और नगर के विकास के लिए पार्किंग, ड्रेनेज व कूड़ा निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए जनसहयोग की भी अपील की।
