दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कोटद्वार : लैंसडौन के द्वारी गांव से हरिद्वार जा रही रहा एक मैक्स वाहन ढौंटियाल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मैक्स सवार एक बजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग का राजकीय बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार एक परिवार ग्राम द्वारी से पूजन करने के लिए हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान ढौंटियाल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ और दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने मैक्स सवार 72 वर्षीय पन्नुलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि, चालक समेत तीन अन्य घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने भी बेस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों की बेहतर देखरेख करने के भी निर्देश दिए।



