दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
जिलाधिकारी नैनीताल महोदय के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में राजस्व प्रवर्तन टीम, हल्द्वानी द्वारा तहसील क्षेत्र में व्यापक कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान विभिन्न जनसमस्याओं से संबंधित कुल 26 राजस्व प्रकरणों का परीक्षण कर सभी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें मार्ग व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण, सिंचाई गूल पर अतिक्रमण, पाइपलाइन, भूमि विवाद, सीमांकन तथा खाता-खतौनी दुरुस्तीकरण से जुड़े मामले शामिल थे इसी क्रम में ग्राम चौंशाला क्षेत्र में लगभग 3 बीघा राजकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सूचना बोर्ड स्थापित किया गया उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही एवं जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु राजस्व प्रवर्तन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा


