दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा सफाई के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, गौलापार स्थित टँचिंग ग्राउंड में लगे कूड़े का ढेर नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल रहा है। टचिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोग कूड़े के ढेर और उससे उठने वाली बदबू से परेशान हैं। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के दावे कर रहा है, मजे की बात तो यह है कि यहाँ कूड़ा निस्तारण के लिए लगे दो लिगेसी प्लांट पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं, सूत्रों के मुताबिक यह लिगेसी प्लांट जिन कंपनियों के साथ समझौते के तहत लगाए गए थे उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है, यानी कि जो टारगेट उनको दिया गया था वह उसे पूरा कर चुके हैं, जिसके बाद यह लिगेसी प्लांट बंद पड़े हैं, और टंचिंग ग्राउंड के आसपास कूड़े का ढेर लग गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है टचिंग ग्राउंड क्षेत्र में उठ रही बदबू और आग लगने की वजह से उठ रहे धुएं से लोग खासे परेशान हैं, यह जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है और नगर निगम अपनी झूठी वाह वाही करने में लगा हुआ है।गौरतलब है कि हल्द्वानी में रोज 230 मीट्रिक टन कूड़ा नैनीताल, भवाली, भीमताल के अलावा लालकुआं नगर निकायों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से यहाँ फेंका जाता है, यानी कि हर रोज 230 मीट्रिक टन कूड़ा हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड में पहुंच रहा है, हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त परितोष वर्मा के मुताबिक टचिंग ग्राउंड में लिगेसी प्लांट क्यों बंद पड़े हैं, क्या उन्होंने अपना टारगेट पूरा कर लिया है या नही इसकी जांच कराई जाएगी, और जल्द कूड़ा निस्तारण का काम शुरू किया जाएगा। आखिर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी क्यों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जबकि पिछले कई दिनों से लिगेसी प्लांट बंद पड़ा है, आखिर इसकी सूचना अधिकारियों तक क्यों नहीं है क्या लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा, या लोग यूं ही गंदी बदबू और धुँए से बीमार होते रहेंगे, और नगर निगम सफाई के दावे पेश करता रहेगा


