हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ी करण की व्यवस्था से पीड़ित व्यापारियों के विस्थापन के संबंध में

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ी करण की व्यवस्था से व्यापारी वर्ग पीड़ित है लगभग 101 दुकान दारो के भवन हटाने की शासन द्वारा लागू की कार्यप्रणाली न्याय उचित नहीं ह। की इन दुकानदारों का विस्थापन किया जाए और इनको उचित मुआवजा मिले और साथ ही हल्द्वानी ट्रैफिक की व्यवस्था को देखते हुए हल्द्वानी रिंग रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि समस्त कुमाऊं के पहाड़ से व्यापारियों का आगमन व्यवस्थित तरीके से हो जिससे कारोबार में वृद्धि हो महोदय आपसे निवेदन है कि प्रदेश सरकार व्यापारी हित के लिए हमारी इन मांगों को शीघ्र गौर कर पूरा करने का प्रयास करेंगे प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार बार बार व्यापारी को परेशान कर उनके कारोबार को प्रभावित कर रही है जिन व्यापारियों के भवन चौड़ीकरण की जड़ में स्वस्थ हो रहे हैं उनको विस्थापित किया जाए उनको सही मुआवजा मिले कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट ने कहा की व्यापारियों के साथ छल ठीक नहीं प्रसासन अपनी मंशा को जाहिर करें 100से बैठे व्यापारियों को परेशान करना उचित नहीं शहर अध्यक्ष डिंपल पाण्डे ने कहा अगर प्रसासन नहीं सुनेगा तो हम मुख्यमंत्री के पास व्यापारियों की मांगों को लेकर जायेंगे प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा व्यापारी एकजुट है आने वाले समय में आंदोलन को और गति मिलेगी जिला उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा की व्यापारी टेक्स भर्ता है आज व्यापारी अपने आप को ही ठगा सा महसूस कर रहा है । आंदोलन के लिए आगे हमें बाध्य होना पड़ेगा आज सांकेतिक रैली में व्यापारी वर्ग व्यापारियों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागदारी निभाई सैकड़ों लोग रैली में शामिल हुए हल्द्वानी मंगल पड़ाव से अम्बेडकर पार्क से होते हुए एस डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया गया प्रदेश सहसंयोजक जीवन करती प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश जोशी नारायण बड़ौदा अमित चौहान गौरव पेंट महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे महामंत्री परविंदर सिंह नागपाल प्रदेश संगठन मंत्री भूपेश बिष्ट प्रभारी अतुल गुप्ता जिला महामंत्री अतुल प्रताप सिंह महिला नगर अध्यक्ष मेघा जोशी काजल खत्री अंजलि तड़ागी मंजू शाह ज्योति अवस्थी ज्योति अवस्थी संजय त्यागी चंदन बिष्ट दिगंबर भोजन मंडल अध्यक्ष कैलाश बिष्ट प्रताप जोशी नरेंद्र खनि संजय बिष्ट गोपाल सिंह बिस्ट बालम जोशी सतीश चंद्र नुसरत वारसी ,लव बक्शी , रोहित कर्मयाल, हिमांशु जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *