दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले करते हुए प्रदेश की विभिन्न इकाइयों में नई तैनाती दे दी। यह निर्णय जनहित एवं रिक्त पदों की व्यवस्था के मद्देनज़र लिया गया है। जारी आदेश के बाद सभी अधिकारियों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार हरिद्वार में तैनात डिप्टी एसपी जूही मनराल को अभिसूचना मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है। नैनीताल के डीएसपी नितिन लोहानी का तबादला सीबीसीआईडी हल्द्वानी में किया गया है। सचिवालय एवं विधानसभा सुरक्षा में कार्यरत डीएसपी रविकांत सेमवाल को नैनीताल भेजा गया है, जबकि 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात डीएसपी दिपेन्द्र सिंह को हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरण सूची में शामिल पुलिस उपाधीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उनकी नई तैनाती पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण सुनिश्चित कराया जाए।



