लूटकांड का खुलासा, रिश्ते की आड़ में रची गई साजिश का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का दून पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुजफ्फरनगर के उभरते गैंग को नेस्तनाबूद कर दिया है। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में की गई सघन कार्रवाई में पुलिस ने वादी के बहनोई सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की साजिश, उसकी योजना और क्रियान्वयन का पर्दाफाश किया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड वादी का ही रिश्तेदार निकला, जिसे परिवार की अंदरूनी जानकारी का पूरा लाभ था। कोतवाली पटेलनगर में दर्ज मुकदमे के अनुसार 9 जनवरी को शराफत पुत्र दिलशाद अली निवासी वन विहार मेहूंवाला ने शिकायत दी थी कि रात के समय चार अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की और एक लाख रुपये नकद व ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कई पुलिस टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगालते हुए लगातार सुरागरसी-पतारसी की। इसी क्रम में 13 जनवरी को तेलपुर चौक के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 91,950 रुपये की नकदी, दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू और एक आलानकब बरामद किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी बुशरान राणा ने खुलासा किया कि वह वादी की फुफेरी बहन का पति है और उसे जानकारी थी कि शराफत ने सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोड़ों में सौदा किया है, जिससे बयाने के तौर पर बड़ी रकम घर आने वाली थी। इसी लालच में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 8 जनवरी की रात घर की रेकी कर अपने साथियों को वारदात अंजाम देने के लिए भेज दिया। हालांकि जमीन का सौदा रद्द हो जाने के कारण आरोपियों को उम्मीद के मुताबिक रकम नहीं मिली और उन्हें केवल नकदी व कुछ जेवरात ही हाथ लगे। पुलिस का कहना है कि लूटी गई ज्वैलरी की बरामदगी के लिए आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *