दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुद्रपुर – निकाय चुनावों के बीच तराई में कोहरे के साथ सियासी पारा भी चढ़ता नजर आ रहा है जिससे तराई में नया सियासी तूफान खड़ा हो गया है अचानक राजकुमार ठुकराल की मुलाकात ने रुद्रपुर से देहरादून तक सियासी भूचाल ला दिया है। रुद्रपुर की नगर निगम मेयर सीट को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से देहरादून में हुई मुलाकात ने चर्चा को और तेज कर दिया है। ठुकराल, जो इस बार मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, उन्होंने अपने भाई संजय ठुकराल और खुद के नामांकन दाखिल किए हैं।इस बैठक में भाजपा ने ठुकराल से भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा का समर्थन करने की मांग की। रुद्रपुर से भाजपा मेयर उम्मीदवार विकास शर्मा को मुख्यमंत्री धामी का करीबी माना जा रहा है, और यह सीट भाजपा के लिए सम्मान का सवाल बन गई है। देहरादून में यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली, लेकिन ठुकराल के भाजपा में वापसी को लेकर कोई बात नहीं हुई। फोन पर ठुकराल ने इस मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि वह रुद्रपुर लौटकर समर्थकों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला लेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि ठुकराल का अगला कदम क्या होगा और इसका रुद्रपुर की सियासत पर क्या असर पड़ेगा।राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं, साल 2022 के विधानसभा चुनावों में उनका टिकट काटकर पार्टी ने शिव अरोड़ा को दे दिया था, इसके बाद राजकुमार ठुकराल निर्दलीय चुनाव लड़े थे हालांकि वह चुनाव हार गए थे, भाजपा को डर है की कहीं राजकुमार ठुकराल निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ते हैं तो वह पार्टी को नुकसान पंहुचा सकते हैं। वहीं ठुकराल के इस मुलाकात के बीच रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने ठुकराल पर कई गंभीर आरोप लगा डाले हैं, ऐसे में जानकारों का मानना है शिव अरोड़ा ठुकराल की पार्टी में दुबारा एंट्री के खिलाफ हैं।