अजब हाल- नौकरी पाकर भी ज्वाइन नही कर रहे टीचर, शिक्षा बिभाग की चेतावनी 7 फरवरी तक करें रिपोर्ट, नही तो होगा सख्त एक्शन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी एलटी में नियुक्त अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नियुक्ति आदेश मिलने के बाद विभाग के पास लगातार आवेदन पहुंच रहे हैं जिसमें विद्यालय संशोधन या फिर कार्यभार ग्रहण करने में अतिरिक्त समय देने की बात कही जा रही है, इसके जवाब में शिक्षा विभाग ने सभी चयनित एलटी शिक्षकों को 7 फरवरी तक हर हाल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा है 7 फरवरी के बाद किसी भी अभ्यर्थी को अतिरिक्त समय सीमा नहीं दी जाएगी और ना ही दोबारा मौका दिया जाएगा। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी सेमवाल के मुताबिक चयनित एलटी शिक्षकों द्वारा कार्यभार ग्रहण न करने की वजह से विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी नव नियुक्त शिक्षक को अब कोई अतिरिक्त समय या ढील नहीं दी जाएगी, और 7 फरवरी तक सभी नियुक्त शिक्षकों को अपनी नियुक्ति वाली जगह पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2014 के तहत सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा वर्ष 2024 की चयन संस्तुतियों के आधार पर अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2025 में कुमाऊं मंडल के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *