आज दिनांक 14 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा छोटे छोटे बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम *माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल* नहर कवरिंग मुखानी रोड़ हल्द्वानी में आयोजित हुआ।

Spread the love

आज दिनांक 14 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा छोटे छोटे बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम *माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल* नहर कवरिंग मुखानी रोड़ हल्द्वानी में आयोजित हुआ।आज के बाल दिवस कार्यक्रम मै *मुख्य अतिथि के रूप मै निवर्तमान मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जी* की गरिमामयी उपस्थिति रही।आज के कार्यक्रम मै बच्चों को सम्बोधित करते हुए संस्था के *अध्यक्ष नवीन पंत ने* कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है जो कल किसी न किसी रूप मै देश को अपना योगदान देंगे।अपने अतिथि सम्बोधन मै डॉ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला जी ने कहा कि सारथी लगातार समाज मै हर एक कार्य को बड़े ही संदेशात्मक तरीके से करते आ रहा है। मै आपके सामाजिक कार्यों की सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ । साथ ही बच्चों से कहना चाहता हूँ कि बच्चे चाहे किसी भी जगह पढ़ते हूँ समाज की उन्नति के लिए ही सोचना चाहिए। साथ ही संस्था के लोगों से भी आग्रह किया कि अपने अपने मोहल्ले मै यदि आपको कोई जरूरत मंद वियक्ति को कोई भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दे दी जाय तो वो भी बहुत बड़ी मदद हो जाती है। कार्यक्रम मै बच्चों द्वारा सुंदर कविता पाठ किया किया गया।अंत मै बच्चों को संस्था द्वारा शिक्षण समग्री एवं खाने की समग्री के पैकेट गिफ्ट के रूप में दिये गये।कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव ज्ञानेद्र जोशी द्वारा किया गया*।आज के कार्यक्रम मै संस्था अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,कोषाध्यक्ष कमल जोशी,कोडीनेटर दीक्षा पंत पांडे, कानूनी सलाहकार हरीश जोशी, पदाधिकारी रंजना जोशी,गीता बेलवाल,पूजा पंत,भावना जोशी,बबिता टकवाल,भावना पांडे,कौशल्या जोशी,जानकी रैगई,संतोष गौड़,आफताब आलम,युगल मेलकनी,अर्जुन मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *