दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच संपन्न होंगी परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए परिषद की परीक्षा समिति की बैठक बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के बाद बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी को इंटरमीडिएट की ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय की परीक्षा से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होंगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी।इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2,16,373 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें हाईस्कूल के 1,12,679 और इंटरमीडिएट के 1,03,442 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं विभिन्न विषयों में 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि हाईस्कूल की परीक्षाएं 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 20 मार्च को समाप्त होंगी। परिषद ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।



