दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी रोडवेज में सोमवार को अचानक युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई पड़ोसी राज्यों से आए युवाओं को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से पिथौरागढ़ आर्मी की भर्ती के लिए बस पकड़नी थी। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आए युवाओं को देख रोडवेज प्रशासन की हाथ पांव फूल गए। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला दोपहर तक रोडवेज और केमू की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया। उसके बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी था।सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि पिथौरागढ़ आर्मी की ट्यूटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए युवा आए हैं जिनके लिए बस का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है छात्रों का हंगामा देखते हुए प्रशासन ने मौके पर फोर्स भी बुला दी हालांकि युवाओं की पिथौरागढ़ के लिए बस दिए जाने की मांग थी वहीं भर्ती देने वाले युवाओं का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों की अतिरिक्त कोई व्यवस्था नहीं की गई है,निजी टैक्सी वाले पिथौरागढ़ प्रति सवारी 8 हजार रुपए ले रहे है जो पूरी तरह से गलत है युवाओं ने राज्य सरकार से मांग की है अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाय