दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुद्रपुर में ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर से साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए गए। बता दें पीड़ित ने इंटरनेट पर नौकरी खोजते समय फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया था, जिसके बाद साइबर ठगों ने खुद को यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम हांगकांग का अधिकारी बताकर उनसे दस्तावेज और धनराशि मांगी जानकारी के मुताबिक एलायंस सिटी निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वो जून 2025 में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से प्रोफेसर पद से Retire हुए हैं उन्होंने अगस्त में ऑनलाइन सर्च के दौरान कथित UNDP में प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए आवेदन किया था। इसके बाद फर्जी मेल आईडी से उनसे संपर्क किया गया और चयन के नाम पर दस्तावेज मांगे गए। ठगों ने खुद को UNDP हांगकांग का असिस्टेंट टीम लीडर बताते हुए सरकारी आवास और वीजा व्यवस्था के नाम पर धनराशि भेजने को कहा। विश्वास में आकर उन्होंने दिए गए चीनी बैंक खाते में कुल सात लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। दो महीने इंतजार के बावजूद जब ना वीजा मिला और ना ही कोई आधिकारिक दस्तावेज तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |



