पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक होने पर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी दिनेश जोशी ने बाजुनिया हल्दु नंदपुर के ग्रामीणों का जताया आभार 

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक होने पर ग्राम प्रधान बाजुनिया हल्दु से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी दिनेश जोशी ने गांव की सम्मानित जनता का जताया आभार वही दिनेश जोशी ने गांव की जनता से यह भी अपील करी की अगर वह भारी मतों से विजय होकर ग्राम प्रधान बनते हैं तो उनके द्वारा किए गए सभी वादों को वह पूर्ण करेंगे वह आने वाले समय पर गांव का विकास जिस तरह से बाजुनिया हल्दु गांव में आवारा जानवरों सड़कों पानी बिजली तमाम चीज की समस्याएं हो रही है उसका समय से पहले निस्तारण दिनेश जोशी द्वारा किया जाएगा जिस तरह से 28 तारीख के मतदान दिवस में लोगों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेकर मतदान किया है उसे देखकर लगता है कि बाजुनिया हल्दु से दिनेश जोशी की विजय सुनिश्चित है तो वही दिनेश जोशी ने गांव की जनता का आभार व्यक्त किया की जिस तरह से भ्रामक अफवाहों को ना सुनकर गांव की जनता ने ऐसे प्रतिनिधि को वोट डाला है जिसे गांव का विकास हो सके दिनेश जोशी ने ग्राम सभा बजूनिया हल्दु – नंदपुर की देवतुल्य जनता का हार्दिक धन्यवाद दिया इस पुरे चुनाव के बीच जो प्यार एवं सम्मान मुझे आप लोगो ने दिया वो मैं कभी नहीं भूल सकता, ओर आप सभी को विश्वास दिलाता हु की आगे भी मैं आप लोगो के हर सुख – दुख मे इसी प्रकार शामिल होते रहूँगा आप लोगो ने मुझे इतना प्यार दिया, आप लोगो का दिल की गहराइयो से धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *