दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
पंचायती चुनाव शांतिपूर्वक होने पर ग्राम प्रधान बाजुनिया हल्दु से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी दिनेश जोशी ने गांव की सम्मानित जनता का जताया आभार वही दिनेश जोशी ने गांव की जनता से यह भी अपील करी की अगर वह भारी मतों से विजय होकर ग्राम प्रधान बनते हैं तो उनके द्वारा किए गए सभी वादों को वह पूर्ण करेंगे वह आने वाले समय पर गांव का विकास जिस तरह से बाजुनिया हल्दु गांव में आवारा जानवरों सड़कों पानी बिजली तमाम चीज की समस्याएं हो रही है उसका समय से पहले निस्तारण दिनेश जोशी द्वारा किया जाएगा जिस तरह से 28 तारीख के मतदान दिवस में लोगों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेकर मतदान किया है उसे देखकर लगता है कि बाजुनिया हल्दु से दिनेश जोशी की विजय सुनिश्चित है तो वही दिनेश जोशी ने गांव की जनता का आभार व्यक्त किया की जिस तरह से भ्रामक अफवाहों को ना सुनकर गांव की जनता ने ऐसे प्रतिनिधि को वोट डाला है जिसे गांव का विकास हो सके दिनेश जोशी ने ग्राम सभा बजूनिया हल्दु – नंदपुर की देवतुल्य जनता का हार्दिक धन्यवाद दिया इस पुरे चुनाव के बीच जो प्यार एवं सम्मान मुझे आप लोगो ने दिया वो मैं कभी नहीं भूल सकता, ओर आप सभी को विश्वास दिलाता हु की आगे भी मैं आप लोगो के हर सुख – दुख मे इसी प्रकार शामिल होते रहूँगा आप लोगो ने मुझे इतना प्यार दिया, आप लोगो का दिल की गहराइयो से धन्यवाद
