विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड को मिला नया जिला महामंत्रीअनुज कांत अग्रवाल की नियुक्ति पर शुभचिंतकों में हर्ष, बधाइयों का लगा तांता

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड (वीएचएसबी) द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अनुज कांत अग्रवाल को नैनीताल जनपद का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा के बाद संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में उत्साह और हर्ष का माहौल है अनुज कांत अग्रवाल समाज सेवा, संगठनात्मक कार्यों एवं सामाजिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं विभिन्न सामाजिक मंचों पर उनकी कार्यशैली, अनुशासन और समर्पण को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद में संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न पांडे की भी सक्रिय भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों और जनजागरण अभियानों को लगातार मजबूती मिली है, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है संगठन का मानना है कि जिला महामंत्री के रूप में अनुज कांत अग्रवाल और संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न पांडे के समन्वय से विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड की गतिविधियां नैनीताल जनपद में और अधिक प्रभावी होंगी। दोनों पदाधिकारी मिलकर संगठन के उद्देश्यों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे अपनी नियुक्ति पर अनुज कांत अग्रवाल ने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाजहित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी उनकी नियुक्ति पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *