

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
रानीपोखरी के पास काली माता मंदिर के निकट अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा ट्रक
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
देहरादून। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है और इसी बीच शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा से आ रहे कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर आते वक्त अनियंत्रित होकर काली माता मंदिर के पास पलट गया। ट्रक में कुल 28 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 कांवड़ियों को चोटें आई हैं।घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना रानीपोखरी को अवगत कराया गया। पुलिस बल ने मौके पर त्वरित पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और अन्य यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस की तत्परता से ना केवल घायलों को समय पर इलाज मिला बल्कि घटनास्थल पर यातायात भी नियंत्रित किया गया। दुर्घटना में घायल हुए सभी कांवड़ यात्री हरियाणा के कैथल जिले के ग्राम सीमन के निवासी हैं।




