श्री गणेश महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर युवा वैश महासभा हल्द्वानी द्वारा गणेश महोत्सव आमंत्रण दो पहिया वाहन रैली निकाली गई

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज दिनाॅंक 06 सितम्बर 2024 को श्री गणेश महोत्सव 2024 के आगाज के शुभ अवसर पर युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी अध्यक्ष अतुल जायसवाल के नेतृत्व एवं महामंत्री कपिल अग्रहरि के संयोजन में श्री गणेश महोत्सव आमंत्रण (दोपहिया) वाहन रैली श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी से मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, वैश्य महासभा अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल, मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल, वैश्य महिला समिति अध्यक्ष मंजू वार्ष्णेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वाहन रैली मुख्यतः श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर ओके होटल- नैनीताल रोड तिकोनिया वर्कशॉप लाईन- केमू स्टेशन रेलवे बाजार- मीरा मार्ग- सिन्धी चौराहा- कालाढूॅंगी चौराहा- सत्यनारायण मन्दिर मोड़- भोलानाथ गार्डन- रामपुर रोड- हिमालय फार्म- बरेली रोड- रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुयी साथ ही युवा वैश्य महासभा कोषाध्यक्ष प्रकश कंसल ने सभी युवा साथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया इस अवसर पर वैश्य महासभा महामंत्री तनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, वैश्य महिला समिति महामंत्री स्नेहलता गुप्ता, सुचित्रा जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी वैभव गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी यश गुप्ता, विपुल अग्रवाल, सुनील माहेश्वरी, अनुज देवल, हेमन्त साहू, बंटी गुप्ता, रमेश केसरवानी, दिव्यांश सिंघल, अभिषेक केसरवानी, रजत जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, विजय साहू, रामबाबू साहू, केतन जायसवाल, नमन जैन, गौरव अग्रवाल समेत लगभग 150 युवाओं साथियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *