दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अभिजीत सिंह ने उत्तराखण्ड पी0 सी0 एस0 परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अभिजीत सिंह का विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होना विद्यार्थियों के लिए पे्ररणादायक क्षण था। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं को प्रमुखता देने, तकनीकों का उचित प्रयोग करने, अच्छी पुस्तकें पढ़ने व महान लोगों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे0 पी0 सिंह जी द्वारा अभिजीत सिंह को स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया गया। समस्त स्टाॅफ ने उन्हें उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाइयाँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की।