आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान में प्रथम आइटा अंडर-12, अंडर-14 गर्ल्स ब्वायज स्वर्गीय वेदप्रकाश प्रकाश गुप्ता स्मृति आइटा प्रतियोगिता 2025 का आज सातवाँ व अंतिम दिन(टेनिस सुपर सीरीज)

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज दिनांक 13 जून को खेले गये समस्त फाइनल मैचों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है। नोट- सभी फल्ड लाइट कोर्ट हैं, दिन- रात्रि दोनों समय मैच खेले जा सकते हैं।

कोर्ट न01(एक) पर खेले गए मैच।

अंडर-14 बालक वर्ग में विश्वाक रेड्डी, गुनामपल्ली तेलंगाना प्रदेश ने सिंगल्स इवेंट के मैच में दिल्ली के क्रिस बेनीवाल को कड़े मुकाबले में 6-4,1-6,6-3 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। अंडर-14 गर्ल्स में म्यारा शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने मीरा सिंह चौधरी, देहरादून, उत्तराखंड को 4-6,7-5-,6-3 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। अंडर-12 आयुवर्ग के बालिकाओं में इसी कोर्ट पर सिंगल्स इवेंट मैच में अदित्रि सिंह उत्तरप्रदेश ने मीरा चौधरी, देहरादून, उत्तराखंड को बेहतरीन खेलते हुए 6-3,6-3 से मात देकर फाइनल में विजय प्राप्त की।

अंडर-14 गर्ल्स के डबल्स इवेंट फाइनल मैच में एनीसा मारियान कोरनालियो, कर्नाटक व मीरा सिंह चौधरी देहरादून की जोड़ी ने माहिरा भाटिया, उत्तराखंड व अदित्रि सिंह उत्तरप्रदेश को 7-6,6-7 व 10-8 से पराजित किया।

कोर्टन0-02 पर खेले गये मैच।

कोर्ट न0 02 पर बालक वर्ग के अंडर-12 सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में रियान नंदनकर अहमदाबाद, गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कबीर दहिया हरियाणा को 4-6,6-1,6-1 पराजित कर फाइनल में विजयश्री हासिल की, जबकि इसी कोर्ट पर अंडर-12 व्यायज के डबल्स इवेंट फाइनल मैच में श्लोक स्वप्निल अलंद महाराष्ट्र व रियान नंदनकर अहमदाबाद, गुजरात की टीम ने अथर्व चौधरी उत्तरप्रदेश व कनिष्क दिल्ली को 6-4,6-0 से हराकर फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की।

पुरस्कार वितरण आज के मुख्य अथिति श्री

डी0एन0एस0बिष्ट, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया, ज्ञातवय रहे की मुख्य अथिति 75+ आयुवर्ग में स्वयं भी टेनिस के स्थानीय क्षेत्र के एक अच्छे खिलाड़ी हैं।स्वर्गीय बी0एस0रावत मैमोरियल वेल्फेयर सोसाइटी का वर्ष 2025 के उभरते हुए होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार मास्टर अथर्व चौधरी, देहरादून, उत्तराखंड को प्राप्त हुआ टूर्नामेंट डायरेक्टर डी0एस रावत व आयोजन सचिव अविनीश रस्तोगी ने अवगत कराया कि टूर्नामेंट काफी सफल रहा व चीफ रैफरी, एम्पायर व बाल ब्वायज को विशेष सुविधाएं दिए जाने के साथ-साथ आइटा के दिशानिर्देशों के क्रम में समस्त भुगतान भी समय पर कर दिए गए हैं अंत में रावत ने सभी का टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इसी आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान,बैलपड़ाव पर अगली प्रतियोगिता इंडिपेंडेस कप 2025 (चतुर्थ आमंत्रण टेनिस टीम चैम्पियनशिप) का आयोजन 15,16 अगस्त में किया जाएगा, जबकि वर्षा रितु को देखते हुए 17 अगस्त सुरक्षित दिवस रहेगा। उक्त प्रतियोगिता में संभावित टीमें रामनगर, नैनीताल, चूनाखान, रानीखेत, रूद्रपुर व हल्द्वानी होंगी। समस्त डीटीए, नैनीताल परिवार ने डायरेक्टर, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, डी0एस0रावत बैलपड़ाव को दोनो प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर बधाई दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *