हल्द्वानी: मंडी बाईपास पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान और नगर निगम के प्रयास ने रच दिया हरियाली का इतिहास

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत हल्द्वानी में हरेला पर्व के अवसर पर नगर निगम ने ऐसा कार्य किया है, जो शहर की हरियाली और स्वच्छता की दिशा में मिसाल बन गया है। वर्षों से उपेक्षित और कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका मंडी बाईपास अब हरियाली और सौंदर्य का प्रतीक बन चुका है।इस परिवर्तन के पीछे नगर निगम हल्द्वानी की संकल्पशक्ति, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देशन और टीम Ecolap के तकनीकी सहयोग की अहम भूमिका रही। वृक्षारोपण के लिए आवश्यक वित्त जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसके चलते इस क्षेत्र को एक हरित परिसर में बदला जा सका।हरेला पर्व के मौके पर मंडी बायपास क्षेत्र में 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के विकसित पौधे लगाए गए ताकि तुरंत हरित वातावरण का निर्माण हो सके। लगाए गए वृक्षों और पौधों में शामिल हैं:वृक्ष: गोल्डन बैम्बू, गुलमोहर, नीली गुलमोहर, सफेद और पीली चंपाफूलदार झाड़ियाँ: टेकौमा, कैलियान्द्राबेलें: बोगनविलिया, हमेलिया पैटेंस, ल्यूसोफायलमजहां कभी दुर्गंध और गंदगी का माहौल था, वहां अब लोग खुलकर सांस ले पा रहे हैं। रंग-बिरंगे फूल, छायादार पेड़ और साफ वातावरण ने न केवल स्थानीय लोगों को राहत दी है बल्कि अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है।नगर निगम हल्द्वानी ने कहा, “हरियाली ही समृद्धि है। पेड़-पौधे केवल पर्यावरण नहीं, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के भी रक्षक हैं। हमारा लक्ष्य हल्द्वानी को स्वच्छ, सुंदर और हरित शहर बनाना है।”हरेला पर्व पर शुरू हुई इस पहल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विशेषज्ञों ने मिलकर भाग लिया, जिससे यह परिवर्तन संभव हो सका। यह अभियान दर्शाता है कि यदि इच्छाशक्ति हो और समाज साथ चले, तो सबसे उपेक्षित स्थान को भी स्वर्ग में बदला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *