हल्द्वानी में तलवारबाजी का आगाज, 28 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, व्यवस्था पर उठे सवाल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में 20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा का हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आगाज हुआ है प्रतियोगिता में 28 राज्यों के अंडर 17 आयुवर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं 12 सितंबर तक चलने वाली तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है जहां खिलाड़ी अपने फेंसिंग गेम प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा रहे हैं. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों को सफल आयोजन के बाद राष्ट्रीय स्टेडियम में यह दूसरा बड़ा खेल प्रतियोगिता चल रहा हैं फेंसिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 24 बालक और बालिकाएं भाग ले रही है. लेकिन खेल के पहले दिन ही खेल विभाग के व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं 28 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी गर्मी में स्पोर्ट्स स्टेडियम के भीतर खेलने के लिए मजबूर हैं जहां व्यवस्थाओं को लेकर खुद तलवारबाजी गेम्स के एशियाई जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बेहतर सुविधा को देखते हुए यहां पर गेम कराए जाने का फैसला लिया गया है लेकिन स्टेडियम की व्यवस्था खराब है इंडोर स्टेडियम का AC काम नहीं कर रहा है जिसके चलते खिलाड़ियों और बाहर से आए स्टाफ को परेशानी हो रही है राजीव मेहता ने कहा है कि उन्होंने हल्द्वानी स्टेडियम में इस गेम को करा कर गलती कर दी है अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन यहां के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं अब उन्हें लग रहा है कि उन्होंने उत्तराखंड में तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कर कर गलती कर दी है इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि हल्द्वानी स्टेडियम में खेल के लिए बेहतर सुविधाएं हैं अगर इस तरह का मामला है तो व्यवस्था ठीक कराई जा रही है प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, असोम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, स्पोर्ट्स सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश की टीमें हिस्सा लेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *