चमोली : डीएम संदीप तिवारी ने हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं,संस्कृति, परंपरा और भावनाओं को जोड़ने का कार्य करती है

Spread the love
  1. दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

चमोली : डीएम संदीप तिवारी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, जो हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं को जोड़ने वाली कड़ी के रूप में कार्य करती है। हिन्दी की सहजता और सरलता ने इसे जन-जन की भाषा बनाया है और यही कारण है कि यह विश्व की प्रमुख भाषाओं में अपना स्थान बनाए हुए है।जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जब अनेक विदेशी भाषाएँ हमारे बीच प्रचलित हो रही हैं, तब हिन्दी का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन, संवाद और सरकारी कार्यों में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाएँ और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके प्रति प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस हमें अपनी भाषा की महत्ता का स्मरण कराता है। हिन्दी का सम्मान करना वास्तव में हमारी संस्कृति और पहचान का सम्मान करना है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह हिन्दी को आत्मसम्मान के साथ अपनाए और उसके प्रचार-प्रसार में योगदान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *