दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
पर्यटक ने नाबालिग लड़कियों को छेड़ा, टोकने पर लहराई रिवाल्वर, लोगों ने निकाली हेकड़ी
रामनगर। मुरादाबाद से आए एक पर्यटक की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि उसने दुकान पर सामान खरीदने के बहाने पास खड़ी एक लड़की से नंबर मांगा विरोध करने पर रिवाल्वर निकाल ली। इसके बाद स्थानीय लोग आए और उसकी पिटाई कर दी जानकारी के अनुसार रविवार रात आरोपी पर्यटक यहां ढिकुली क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। वह सामान खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया। वहीं उसने एक युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पर्यटक रविवार शाम एक दुकान के बाहर खड़ा था। दुकान में युवती भी खड़ी थी। युवती ने उस पर नंबर मांगने और नहीं देने पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया है। जब मामला बढ़ा तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस का कहना है कि विरोध करने पर कुछ लोगों ने पर्यटक को पीटा। बताया कि जांच में पिस्टलनुमा लाइटर निकला है। पर्यटक दुकान के बाहर लाइटर जलाकर सिगरेट पी रहा था। उसका चालान किया गया है। युवती ने भी कंफ्यूज होने की बात कर तहरीर नहीं दी है पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोग क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए पुलिस ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. उसके पास से रिवॉल्वर भी बरामद की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और उसका मकसद क्या था इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है और वे पर्यटकों से सम्मानजनक व्यवहार की उम्मीद करते हैं. बता दें कि रामनगर, नैनीताल का एक खूबसूरत इलाका है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध है।
