फोन ना उठाने वाले बेलगाम अफसरों पर सांसद अजय भट्ट ने इस कार्रवाई की कही बात

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

प्रदेश में लगातार बेलगाम हो रही अफसरशाही पर भाजपा और कांग्रेस के लोग लगातार सवाल उठाते आए हैं. अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का मोबाइल फोन नहीं उठाने के मामले भी लगातार सामने आ चुके हैं. मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां गणेश जोशी और देहरादून के डीएम सविन बंसल आपदा निरीक्षण के दौरान जब आमने-सामने होते हैं तो मंत्री गणेश जोशी जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा द्वारा उनका फोन नहीं उठाने जाने पर सवाल खड़े करते हैं .जिसे जिलाधिकारी अनसुना करते हुए आगे बढ़ जाते हैं. वीडियो पूरा प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.बेलगाम अफसर शाही पर अजय भट्ट ने कहा है कि कुछ अधिकारी जानबूझकर फोन नहीं उठाते हैं जिसका मुख्यमंत्री को भी संज्ञान होता है और मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान भी लिया होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी जानबूझकर फोन नहीं उठाता है और आपको अपमानित करता है तो उसके लिए आपके पास विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई का अधिकार है. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जो भी अधिकारी गलत चल रहे हैं उसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देख रहे हैं. अधिकारियों के बीच कुछ ऐसे विवाद हो जाते हैं जो इत्तेफाक से हो जाता है और इस तरह के मामले को मुख्यमंत्री पूरी गंभीरता के साथ लेते हैं और इस मामले में उनका ज्यादा करना ठीक भी नहीं है.वही देहरादून और मसूरी में आई आपदा पर अजय भट्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार आपदा को लेकर गंभीर है और उत्तराखंड सरकार को मदद भी कर रही है.आपदा पीड़ितों को सरकार द्वारा मदद भी दी जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में खुद जीरो ग्राउंड पर काम कर रहे हैं जिससे कि आपदा पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *